TATA का सुपरहिट शेयर... ₹1 लाख लगाने वाले बने करोड़पति

07 Oct 2024

By: Business Team

देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल Tata Group की कंपनियों का कारोबार नमक से लेकर हवाई जहाज तक फैला है.

समूह की शेयर बाजार (Stock Market) में लिस्टेड कई कंपनियों के शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर (Multibagger) साबित हुए हैं.

ऐसा ही एक स्टॉक है TATA की कंपनी Trent Ltd Share, जिसने लॉन्ग टर्म में ऐसा रिटर्न दिया कि 1 लाख रुपये लगाने वाले करोड़पति बन गए हैं.

Trent Share की कीमत 15 अक्टूबर 2004 को महज 31 रुपये थी और तब से अब तक इसमें 23,288.27 फीसदी की तेजी आई है.

बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को टाटा का ये शेयर 7,379 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ था.

2004 से 2024 की इस अवधि में एक Trent Share की कीमत में 7347 रुपये की तेजी आई है.

इस हिसाब से देखें तो अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में उस समय 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी रकम अब तक 2.33 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई होगी.

निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देने वाली टाटा की इस कंपनी का मार्केट कैप (Trent MCap) 2.62 लाख करोड़ रुपये है.

1998 में स्थापित टाटा ग्रुप की ये रिटेल सेक्टर की कंपनी है और Westside से Zudio समेत इसके कई ब्रांड हैं.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.