21 July 2024
By Business Team
मुनाफा होने के साथ ही इन दिनों कंपनियां एक के बाद एक डिविडेंड जारी कर रही हैं. इसी बीच एक और कंपनी ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
यह कंपनी हर शेयर पर 194 रुपये का डिविडेंड देगी, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है.
कंपनी ने मई में शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि 1 रुपये का फाइनल डिविडेंड भी दिया जाएगा.
कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 25 जुलाई 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है.
इसका मतलब है कि इस दिन जिस किसी के पास इसके शेयर रहेंगे तो उन्हें ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा.
कंपनी इसी साल फरवरी में एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर 3 रुपये का डिविडेंड दिया था. इसी महीने में पिछले साल 169 रुपये का डिविडेंड दिया था.
कंपनी ने पहली बार डिविडेंड 2000 में दिया था. तब कंपनी ने एक शेयर पर 3 रुपये का डिविडेंड दिया था. तब से लगातार कंपनी डिविडेंड देती आ रही है.
यह कंपनी MRF है, जो वाहनों के लिए टायर बनाती है. इसके शेयर की कीमत लाख रुपये से भी ज्यादा है.
एमआरएफ का 52 वीक हाई 151,283.40 और 52 वीक लो लेवल 101,447 रुपये है. अभी इसके शेयर 127988.75 रुपये है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.