डिफेंस स्टॉक ने मचाया गदर... 2 साल और 10 गुना हो गया पैसा

11 Dec 2024

By: Business Team

शेयर बाजार (Stock Market) में मल्टीबैगर शेयरों (Multibagger Share) की लिस्ट लंबी है.

इनमें से कुछ स्टॉक्स ने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में, तो कुछ ने बेहद ही कम समय में मालामाल कर दिया है.

ऐसा ही एक डिफेंस स्टॉक है जेन टेक्नोलॉजीज का शेयर (Zent Tech Share), जिसने सिर्फ दो साल में ही कमाल कर दिया है.

जी हां, दो साल पहले 9 दिसंबर 2022 को जेन टेक के एक शेयर की कीमत 194 रुपये थी, जो अब 2117 रुपये के पार निकल गई है, जो इसका ऑल टाइम हाई है.

इस हिसाब से देखें तो इस स्टॉक में पैसे लगाने वाले निवेशकों को इन दो सालों में ताबड़तोड़ 982.47 फीसदी का रिटर्न मिला है.

मतलब इतने समय में ही निवेशकों (Investors) का पैसा एक-दो नहीं बल्कि सीधा 10 गुना हो गया.  

पांच साल में मिले रिटर्न का कैलकुलेशन करें, तो शेयर का भाव 3706% चढ़ा है और 1 लाख रुपये लगाने वालों की रकम 38 लाख रुपये हो गई है.

पिछले एक साल में इस स्टॉक ने निवेशकों के पैसे को दोगुने से ज्यादा बढ़ा दिया है और 184% रिटर्न दिया है.

शेयर की इस रफ्तार के चलते जेन टेक वैल्यूएशन को बढ़ा दिया है और इसका मार्केट कैप 18870 करोड़ रुपये हो गया है.

इस Defence Stock की चाल देखकर ब्रोकरेज भी बुलिश हैं और मोतीलाल ओसवाल ने इसका भाव 2,400 रुपये तक जाने की उम्मीद जताई है.

कंपनी को लगातार मिल रहे ऑर्डरों और उसके द्वारा की जा रहीं डिफेंस डील का असर इसके शेयर पर साफ दिखाई दे रहा है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.