05 Oct 2024
By: Business Team
शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर हैं, जो कम ही समय में अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर (Multibagger Stock) साबित हुए हैं.
ऐसा ही एक शेयर है ड्रोन बनाने वाली कंपनी Zen Technologies का शेयर, जिसने पांच साल में इन्वेस्टर्स को मालामाल कर दिया है.
हैदराबाद बेस्ड जेन टेक्नोलॉजीज कंपनी के काम की बात करें तो ये मिलेट्री ट्रेनिंग और एंटी-ड्रोन सॉल्यूशन ऑफर करती है.
यह लैंड-बेस्ड मिलेट्री ट्रेनिंग सिमुलेटर, ड्राइविंग सिमुलेटर, लाइव रेंज इक्विपमेंट और एंटी-ड्रोन सिस्टम पर फोकस करती है.
बीते कारोबारी दिन शुक्रवार को कंपनी का शेयर मामूली गिरावट के साथ 1663.40 रुपये पर क्लोज हुआ.
लेकिन बीते पांच साल में इस स्टॉक ने 60 रुपये से 1600 के पार का सफर तय किया है और निवेशकों को 2620.20% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
4 अक्टूबर 2019 को Zen Tech Share की कीमत महज 61.15 रुपये थी, जिसमें अब तक 1602.25 रुपये का उछाल आ चुका है.
कैलकुलेशन करें, तो अगर किसी निवेशक ने 61 रुपये के भाव पर 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा और अब तक होल्ड रखा होगा, तो उसकी रकम 27.20 लाख रुपये हो गई होगी.
पिछले एक साल की बात करें तो इसने 125 फीसदी का रिटर्न देते हुए निवेशकों की रकम को दोगुना से ज्यादा कर दिया है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.