खूब भाग रहा ये शेयर... अयोध्‍या से जुड़ा नाम! 173 रुपये भाव

13 Jan 2024

By Business Team

शेयर बाजार के अयोध्‍या से जुड़े कंपनियों के शेयर लगातार बढ़ोतरी पर कारोबार कर रहे हैं.  

जिस कारण लोग राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा से पहले इन कंपनियों पर दांव लगा रहे हैं.

ऐसे ही मुंबई स्थित एलाइड डिजिटल सर्विसेज कंपनी का भी कनेशन अयोध्‍या से जुड़ा है.

कंपनी ने अयोध्‍या में स्‍मार्ट सिटी के लिए कॉन्‍ट्रैक्‍ट जीता है, जिसके बाद निवेशक दांव लगा रहे हैं.

एलाइड डिजिटल सर्विसेज के शेयर पिछले दो दिन में 37 फीसदी तक चढ़ चुके हैं.

शुक्रवार को इसके शेयर 1.32% उछाल के साथ 172.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए.

कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 1000 करोड़ रुपये हो चुके हैं और इसके 52 वीक का लो लेवल 71.55 रुपये है.

एक महीने के दौरान इस कंपनी के शेयर 41.13% का रिटर्न दे चुके हैं और पांच दिनों के दौरान 13.34% उछले हैं.

यह कंपनी अयोध्‍या को स्‍मार्ट बनाने में नए सीसीटीवी कैमने इंस्‍टॉल करने का काम करेगी.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.