2500% का रिटर्न... 300 से 8000 रुपये के पार पहुंचा ये शेयर 

28 July 2024 

By Business Team

शेयर बाजार में एक स्‍टॉक ने कमाल का रिटर्न दिया है. इस स्‍टॉक ने तीन साल में निवेशकों की शानदार कमाई कराई है. 

एक साल में इसने 120 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि चार साल में इसने 2558% का रिटर्न दिया है. 

ये कंपनी APAR इंडस्ट्रीज है, जिसकी शुरुआत 1958 में भारत में हुई थी. 

APAR इंडस्ट्रीज कंडक्टर, ट्रांसमिशन केबल, स्पेशलिटी ऑयल, पॉलिमर और लुब्रिकेंट्स मैन्‍युफैक्‍चर करती है. 

इस कंपनी का कारोबार 140 से ज्‍यादा देशों में फैला हुआ है. अभी इसके शेयर 8,200 रुपये पर हैं. 

शुक्रवार को इसके शेयरों में 2.77% की तेजी देखी गई थी. पांच दिन के दौरान इस शेयर में 5.82% की तेजी आई है. 

छह महीने में अपर इंडस्‍ट्रीज ने 42.55% का रिटर्न दिया है. वहीं जनवरी से अभी तक 35.35% चढ़ा है. 

चार साल पहले यह स्‍टॉक 300 रुपये के भाव पर था अब 8,200 रुपये पर है. 

इस अवधि में इसने 2558% का रिटर्न दिया है. यानी निवेशकों का पैसा चार साल में 26 गुना से ज्‍यादा बढ़ा है. 

नोट- किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.