1 साल में 285% रिटर्न... अब 3000 रुपये तक जाएगा ये मल्‍टीबैगर स्‍टॉक! 

14 June 2024

By Business Team

दो साल में एक कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को कमाल का रिटर्न दिया है. यह स्‍टॉक 527 रुपये से 2217 रुपये पर पहुंच चुका है. 

मल्‍टीबैगर रिटर्न देने वाला ये स्टॉक सोभा लिमिटेड है, जिसने दो साल में 320 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

शेयरों में तगड़ी उछाल के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप भी तेजी से बढ़ा है और 20,643 करोड़ रुपये हो चुका है. 

हालांकि सोभा स्‍टॉक्‍स ने एक साल में 285% का रिटर्न दिया है और साल 2024 में 112 फीसदी चढ़ा है. 

13 जून को इसके शेयर 2219 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए थे. इस शेयर के 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 521.80 रुपये है. 

Sobha stock शुक्रवार को मामूली तेजी के साथ 2,180.75 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो इसका रिकॉर्ड स्‍तर है. 

अब इस शेयर को लेकर ब्रोकर्स ने टारगेट दिया है. Antique Broking ने कहा कि यह स्‍टॉक 3,003 पर जा सकता है. 

ब्रोकरेज का कहना है कि पिछले कुछ सालों में इस कंपनी ने शानदार परफॉर्म किया है, जिस कारण इसके शेयरों में लगातार उछाल आई है. 

अब आने वाले सालों में भी इसकी कमाई में शानदार तेजी दिखने वाली है. ऐसे में इसके शेयरों में ग्रोथ जारी रहेगी. 

नोट- किसी भी शेयर में पैसा लगाने से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लें.