25 हजार का निवेश बना एक करोड़, इस स्टॉक ने दिया बंपर रिटर्न

20 अगस्त 2023

स्टॉक मार्केट सटीक कैलकुलेशन का खेल है. कब कौन सा दांव सही बैठ जाए ये कुछ कहा नहीं जा सकता. 

एक ऐसा स्टॉक है, जिसने कुछ हजार रुपये निवेश करने वालों को ही करोड़पति बना दिया है.

स्टॉक का नाम एमकेवेंचर्स कैपिटल लिमिटेड ने अपने निवेशकों की किस्तम को 20 साल में बदल दिया.

इस दौरान स्टॉक ने अपने निवेशकों को 43,000 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.

अगर किसी ने इस स्टॉक पर 20 साल पहले एक लाख रुपये निवेश किए होते वो रकम बढ़कर चार करोड़ हो गई होती. 

एमकेवेंचर्स कैपिटल लिमिटेड के शेयर बीएसई पर बीएसई पर 1113.35 रुपये के स्तर पर बंद हुए.

आज से करीब 20 साल पहले 23 अप्रैल 2023 को इसके शेयर 2.5 रुपये की कीमत पर मिल रहे थे. 

उस वक्त किसी ने एक लाख रुपये का निवेश किया होता और होल्डिंग बनाए रखी होती तो रकम 4.36 करोड़ रुपये हो गई होती.

20 साल पहले अगर किसी ने 25,000 रुपये का भी निवेश किया होता, रकम बढ़कर आज के समय में 1 करोड़ रुपये से अधिक हो गई होती.