8 दिन में पैसा डबल... रॉकेट की तरह भाग रहा ये स्‍टॉक, 130 पर भाव!

10 Jan 2024

By Business Team

SME सेक्‍टर की कंपनी के शेयर तूफानी तेजी से भाग रहा है. सिर्फ 8 दिन में इस स्‍टॉक ने पैसा डबल किया है.

21 दिसंबर को यह कंपनी स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍ट हुई थी, जिसका प्राइस बैंड 46 रुपये था.

सियाराम रिसाइक्लिंग इंडस्‍ट्रीज के शेयर (Siyaram Recycling share) 21 दिसंबर 2023 को 55 रुपये के भाव लिस्‍ट हुए थे.

तबसे लेकर सियाराम रिसाइक्लिंग के शेयर (Siyaram Recycling share) 100 फीसदी से ज्‍यादा चढ़ चुके हैं.

पिछले 8 कारोबारी दिनों के दौरान यह स्‍टॉक 125 फीसदी के करीब चढ़ा है और 21 दिसंबर से अबतक 126 फीसदी का रिटर्न दिया है.

अगर किसी ने इसके लिस्‍ट होने के बाद भी इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसके पास 2 लाख रुपये होते.

वहीं इश्‍यू प्राइस से यह स्‍टॉक अभी तक 170 फीसदी से ज्‍यादा चढ़ चुका है.

पिछले पांच दिनों के दौरान यह स्‍टॉक 75 फीसदी के करीब रिटर्न दे चुका है.

सियाराम रिसाइक्लिंग इंडस्‍ट्रीज के IPO को 385 गुना सब्‍सक्राइब किया गया था.

शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.