1 से 380 रुपये पर पहुंचा ये स्‍टॉक... 33500% का दिया रिटर्न! 

07 Feb 2024

By Business Team

शेयर बाजार में एक स्‍टॉक ने गजब की तेजी दिखाई है. पिछले पांच साल में इसने गजब का रिटर्न दिया है. 

पेनी स्‍टॉक हजूर मल्‍टी प्रोजेक्‍ट्स के शेयरों ने पांच साल में  33500% से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. 

पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन से यह अपर सर्किट लगा रहा है और 15 फीसदी तक चढ़ चुका है. 

छह महीने में इसने 200 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है और जनवरी में 10.64% का रिटर्न दिया है. 

पांच साल पहले यह स्‍टॉक 1 रुपये प्रति शेयर के भाव पर था और आज 379 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है. 

अगर किसी ने पांच साल पहले इसमें एक लाख रुपये लगाए होते तो आज उसके पास 3.45 करोड़ रुपये हो गए होते. 

इस कंपनी के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 393 रुपये और लो लेवल 78 रुपये प्रति शेयर है. 

कंपनी का मार्केट कैप 7.09 अरब रुपये है और यह मंगलवार को 5 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. 

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.