Tata Power के शेयर ने मचाया गदर, अचानक लगाई 6% की छलांग 

10 Sep 2024

By: Business Team

टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा पावर का शेयर (Tata Power Share) मंगलवार को रॉकेट बना नजर आया.

शेयर मार्केट में कारोबार शुरू होने पर ये टाटा स्टॉक 422.40 रुपये पर ओपन हुआ और देखते ही देखते 445 रुपये के लेवल पर पहुंच गया.

टाटा पावर का शेयर बाजार बंद होने पर 6.64% की छलांग लगाते हुए 445.60 रुपये पर क्लोज हुआ. इसका 52 वीक का हाई 471 रुपये है.

स्टॉक में तेजी के चलते टाटा की इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी बढ़कर 1.41 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

अगर रिटर्न की बात करें तो पांच साल में Tata Power Stock अपने निवेशकों के लिए Multibagger साबित हुआ है.

13 सितंबर 2019 को इसकी कीमत 64.30 रुपये थी, जो अब 442 रुपये पर आ गई. इस हिसाब से निवेशकों को 587.25%  का रिटर्न मिला है.

ऐसे में अगर किसी निवेशक ने सितंबर 2019 में एक लाख रुपये का निवेश इस टाटा शेयर में किया होगा, तो वो बढ़कर अब तक 6 लाख रुपये हो गया होगा.  

मंगलवार को Tata Power आई तेजी कंपनी की ओर से 4.3 गीगावाट की क्षमता वाले सोलर सेल प्लांट को लॉन्च किए जाने की खबर के बाद आई.

गौरतलब है कि टाटा का ये प्लांट भारत का सबसे बड़ा सिंगल लोकेशन सोलर सेल (Solar Cell) प्लांट है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.