देशवासियों पर इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL) का खुमार देखते ही बनता है.
2008 में शुरू हुआ आईपीएल आज दुनिया का दूसरा सबसे मूल्यवान खेल लीग बन चुका है.
आईपीएल में 10 टीमें शामिल हैं, जिनका मालिकाना हक देश के दिग्गज कॉरपोरेट घरानों के पास है.
मुंबई इंडियंस (MI) की ब्रांड वैल्यू 9,962 करोड़ है और इस टीम की कमान अंबानी फैमिली के हाथ में है.
यानी इस टीम का मालिक देश की सबसे वैल्यूएबल रिलायंस और एशिया के सबसे अमीर इंसान Mukesh Ambani की है.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ब्रांड वैल्यू 8,811 करोड़ रुपये है और इसके मालिक इंडिया सीमेंट्स के एन श्रीनिवासन हैं.
कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की ब्रांड वैल्यू 8,428 करोड़ रुपये है. इसमें शाहरुख खान, जूही चावला और जय मेहता का पैसा लगा है.
सनराइजर्स हैदराबाद की ब्रांड वैल्यू 7,432 करोड़ है. इसका ऑनर कलानिथि मारन वाला Sun TV Network है.
डेल्ही कैपिटल की ब्रांड वैल्यू 7,930 करोड़ और इसकी ओनरशिप GMR Group और JSW Group के पास है.
राजस्थान रॉयल्स की ब्रांड वैल्यू 7,662 करोड़ रुपये है. इसके मालिक मनोज बडले और लचलान मर्डोक हैं.
पंजाब किंग्स की ब्रांड वैल्यू 7,087 करोड़ है. इसके मालिकों में मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पाल शामिल हैं.
लखनऊ सुपर जाइंट्स की ब्रांड वैल्यू 8,236 करोड़ है. इसका मालिकाना हक संजीव गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप के पास है.
गुजरात टाइटन्स की ब्रांड वैल्यू 6,512 करोड़ रुपये है. ये टीम CVC Capitals के नेतृत्व में है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ब्रांड वैल्यू 7,853 करोड़ है और मालिकाना हक United Spirits Limited के पास है.