क्‍या आपके पास भी ये फंड? 9000 रुपये की SIP से बना दिया 1 करोड़ 

15 SEP 2024

By Business Team

शेयर बाजार में मोटा पैसा जमा करने के लिए लोग एसआईपी जैसा रास्‍ता चुनते हैं.

एक लार्ज कैप फंड ने 20 साल के दौरान निवेशकों को मालामाल किया है. 

सिर्फ 9000 रुपये की इस फंड में एसआईपी ने 1 करोड़ रुपये बनाकर दिया है. 

यह फंड बड़ौदा बीएनपी परिबास लार्ज कैप फंड है, जिसने हाल ही में 20 साल पूरे किए हैं. 

2004 में स्थापित, यह ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम मुख्य रूप से लार्ज कैप स्टॉक में निवेश पर फोकस है. 

अपनी स्थापना के बाद से इस फंड ने 17.02% का प्रभावशाली रिटर्न दिया है.

 पिछले 15 वर्षों में, निवेशकों को 14.76% के रिटर्न से लाभ हुआ है, और पिछले 10 वर्षों में, रिटर्न 14.36% रहा है. 

फंड की शुरुआत से लेकर अब तक 9,000 रुपये के मासिक सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) से कुल 1.01 करोड़ रुपये का रिटर्न मिला है. 

इसका सालाना रिटर्न 14.91% रहा है. पिछले दशक को देखें तो 9,000 रुपये के मासिक SIP का मूल्य बढ़कर 26,71,229 रुपये हो गया होगा. 

नोट- किसी भी फंड में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट्स से सलाह जरूर लें.