35 रुपये के शेयर का ग्रे-मार्केट में गदर, लिस्ट होते ही कराएगा तगड़ी कमाई!

22 Dec 2024

By: Business Team

आईपीओ मार्केट (IPO Market) के लिए साल 2024 शानदार साबित हुआ है.

साल के आखिरी महीने में भी तमाम छोटी-बड़ी कंपनियों के आईपीओ आए, जिनमें कई ने निवेशकों को मालामाल किया है.

इनमें SME IPO भी आगे रहे हैं, जिसमें NACDAC Infrastructure का इश्यू भी शामिल है.

17 से 19 दिसंबर तक खुले इस आईपीओ को 2209.76 गुना बंपर सब्सक्रिप्शन मिला है और इसकी लिस्टिंग 24 दिसंबर को होने वाली है.

लेकिन अपनी लिस्टिंग से पहले ही महज 10.01 करोड़ रुपये के इस आईपीओ ने ग्रे-मार्केट (Grey Market) में गदर मचा रखा है.

इसका जीएमपी शनिवार को शाम 4 बजे पर 50 रुपये चल रहा था, ऐसे में ये स्टॉक संभावित 85 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.

इस हिसाब से देखें तो अपनी लिस्टिंग वाले दिन ही पैसे लगाने वाले निवेशकों को  142.86% का मुनाफा हो सकता है.

बता दें कि इस इश्यू के तहत कंपनी ने लॉट साइज 4000 शेयरों का तय किया था, मतलब मिनिमम निवेश 1.40 लाख रुपये था.

हालांकि, यहां ध्यान रहे कि बीते दिनों NSE ने SME आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस पर 90% का प्राइस कंट्रोल कैप लगाया है.

4 जुलाई को जारी सर्कुलर में एनएसई ने कहा कि 90% का प्राइस कंट्रोल कैप केवल SME सेगमेंट पर लागू होगा.

इस हिसाब से भी अगर बाजार में NACDAC Infra के शेयर लिस्ट होते हैं, तो निवेशकों की तगड़ी कमाई हो सकती है.

2012 में बनी NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर एक निर्माण कंपनी है जो बहुमंजिला इमारतों, आवासीय, कमर्शियल और संस्थागत संरचनाओं के निर्माण में स्पेशिएलाइजेशन रखती है.

नोट- आईपीओ मार्केट या शेयर मार्केट में किसी भी निवेश से पहले अपने एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.