17 Dec 2024
By Business Team
अगर आप भी किसी कम प्राइस बैंड वाले IPO में दांव लगाने का इंतजार कर रहे हैं तो आज आपके लिए एक आईपीओ खुल चुका है.
यह एक SME कंपनी है, जिसका प्राइस बैंड ₹33 से ₹35 प्रति शेयर तय किया गया है. इसके एक लॉट में 4000 शेयर रखे गए हैं.
रिटेल निवेशकों को इसका भागीदार बनने के लिए 1,40,000 रुपये का निवेश करना होगा और HNI को दो लॉट यानी 8000 शेयर खरीदने होंगे.
इस आईपीओ का कुल साइज 10.01 करोड़ रुपये है और कंपनी 28.60 लाख फ्रेश इश्यू के जरिए शेयर जारी करेगी.
कंपनी का नाम NACDAC Infrastructure है, जिसका आईपीओ 17 दिसंबर को खुला है और 19 दिसंबर को बंद हो जाएगा.
20 दिसंबर को इसके शेयरों का अलॉटमेंट होगा और 24 दिसंबर को इसके शेयरों की मार्केट में लिस्टिंग हो जाएगी.
साल 2012 में यह कंपनी बनी थी, जो मल्टी स्टोरी ब्लिडिंग्स, रेसिडेंशियल, कमर्शियल और इंट्यूशनल स्ट्रक्चर के बिजनेस में है.
यह कंपनी उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के साथ रजिस्टर्ड कैटेगरी A ठेकेदार है और IOS सर्टिफाइड है.
इस IPO का GMP 114.29% है, जो स्टॉक को 75 रुपये पर लिस्ट होने का संकेत दे रहा है. यानी एक शेयर पर 40 रुपये का मुनाफा होगा.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.