श्रेया घोषाल संग थिरकीं Sudha Murthy
इंफोसिस (Infosys) आज देश के दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है.
6 लाख करोड़ से ज्यादा वैल्यू की इस कंपनी का भारत समेत दुनियाभर में कारोबार है.
को-फाउंडरों के साथ नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति का कंपनी में बड़ा योगदान है.
एन आर नारायणमूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति ने इसकी शुरुआत के लिए 10,000 रुपये दिए थे.
ये पैसे उन्होंने अपनी बचत में से दिए थे, जिनसे 1981 में इंफोसिस की नींव डाली गई.
बीते दिनों इंफोसिस की स्थापना के 40 साल पूरे होने पर बेंगलुरु में कार्यक्रम आयोजित हुआ.
इस दौरान Sudha Murthy बॉलीवुड गाने को गुनगुनाती और उस पर थिरकती दिखीं.
उनके साथ मशहूर गायिका श्रेया घोषाल भी थीं, जो गाना गाती नजर आ रही थीं.
Sudha Murthy 'बरसो रे मेघा-मेघा' गाने पर स्टेप करती हुईं दिखाई दे रही हैं.
सुधा मूर्ति की डांस करते हुए वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इंफोसिस को सुधा मूर्ति के पति एन आर नारायण मूर्ति ने 7 दोस्तों के साथ शुरू किया था.
आज Infosys कंपनी में तीन लाख से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं.