6 महीने से ठप पड़ा है ये शेयर... अब आएगी 60% की तेजी, एक्‍सपर्ट बोले- खरीदो! 

23 May 2024

By Business Team

पिछले छह महीने से एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के शेयर ठप पड़े हुए हैं. इसमें सिर्फ 4.53% की तेजी आई है. 

अब इस स्‍टॉक को लेकर ब्रोकर्स ने दिलचस्‍पी दिखाई है और अनुमान लगाया है कि ये स्‍टॉक 60 फीसदी तक तेजी दिखा सकता है. 

एक्‍सपर्ट्स को कंपनी की तिमाही इनकम, फंड जुटाने और एक फिनटेक कर्जदाता के अधिग्रहण के बाद शेयर में 60 प्रतिशत तक की तेजी की उम्मीद है. 

हम बात कर रहे हैं NBFC कंपनी उग्रो कैपिटल लिमिटेड के शेयरों के बारे में, जो अभी 280 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 

मार्च 2024 तिमाही में उग्रो कैपिटल ने साल-दर-साल 132.83 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 32.69 करोड़ रुपये का नेट बेनिफिट दर्ज किया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में 14.04 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. 

इस तिमाही में इसकी ब्याज आय 36 प्रतिशत बढ़कर 191.77 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 141.11 करोड़ रुपये थी. 

कंपनी ने कहा कि उसने स्टॉक-एंड-कैश डील में 45 करोड़ रुपये में फिनटेक कर्ज स्टार्टअप MyShubhLife (MSL) का अधिग्रहण किया है. 

इस महीने की शुरुआत में उग्रो कैपिटल ने डिबेंचर और वारंट के माध्यम से नए और मौजूदा निवेशकों से 1,322 करोड़ रुपये की नई पूंजी जुटाई है. 

ऐसे में लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट्स एंड सिक्योरिटीज के प्रमुख अंशुल जैन ने कहा कि इसके शेयरों में 350-380 रुपये का टारगेट है. 

कीनोट कैपिटल ने कहा कि यह शेयर 319 रुपये तक जा सकता है और इसे अभी खरीदा जा सकता है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.