20 Jan 2025
By: Business Team
दो बार ओलंपिक पदक विजेता इंडियन जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा शादी (Neeraj Chopra Marriage) के बंधन में बंध गए हैं.
ओलंपिक स्टार ने अपने सोशल मीडिया (Sociial Media) अकाउंट पर शादी की तस्वीरें साझा कर ये जानकारी शेयर की है.
नीरज चोपड़ा ने बीते 17 जनवरी को हिमानी मोर के साथ शादी रचाई और रविवार को इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो तेजी से Viral हो रही हैं.
बता दें कि नीरज चोपड़ा की पत्नी (Niraj Chopra Wife) हिमानी हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हैं और पूर्व टेनिस खिलाड़ी हैं.
Himani Mor अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं और न्यू हैम्पशर में फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की स्टूडेंट हैं.
Niraj Chopra Net Worth की बात करें, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक ये करीब 4.5 मिलियन डॉलर (37.6 करोड़ रुपये) रुपये बताई जा रही है.
गोल्ड मेडेलिस्ट ओलंपियन की सालाना इनकम करीब 4 करोड़ रुपये है. इसके अलावा टोक्यो ओलंपिक के बाद करोड़ों के कैश अवार्ड भी मिले हैं.
खेल के साथ-साथ मशहूर कंपनियों के ब्रांस एंडोर्समेंट के जरिए भी नीरज चोपड़ा तगड़ी कमाई करते हैं.
वे Nike, JSW Sports, Under Armour, Britannia, Tata AIA Life Insurance और Samsung जैसी कंपनियों के विज्ञापनों में नजर आते हैं.
नीरज चोपड़ा को लग्जरी कारों का शौक है और उनके कलेक्शन में रेंज रोवर स्पोर्ट्स, Ford Mustang GT, Toyota Fortuner और Thar जैसी कारें शामिल हैं.
गोल्डन बॉय के घर की बात करें, तो हरियाणा के पानीपत में उनका तीन मंजिला आलीशान घर है, जिसमें वे अपने परिवार संग रहते हैं.