Super Computer बनाती है कंपनी... IPO ने लिस्टिंग-डे पर मचाया धमाल

27 जुलाई 2023

स्टॉक मार्केट के इंडेक्स BSE-NSE पर Netweb Tech कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग गुरुवार को हुई. 

बीएसई पर कंपनी के शेयर 942.5 रुपये पर लिस्ट हुए, जबकि एनएसई पर इसकी लिस्टिंग 947 रुपये पर हुई. 

नेटवेब टेक का IPO 17-19 जुलाई तक खुला था, इसका इश्यू का साइज 631 करोड़ रुपये था. 

आईपीओ के तहत तय अपर प्राइस 500 रुपये की तुलना में ये करीब 90% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. 

ऐसे में देखा जाए तो जिन निवेशकों ने कंपनी में निवेश किया था, उनकी रकम एक दिन में लगभग डबल हो गई. 

नेटवेब टेक इश्यू के तहत 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 206 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए थे. 

इसके अलावा 425 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बेचा गया था. 

Netweb Tech कंपनी की शुरुआत साल 1999 में की गई थी. 

कंपनी हाई-एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशंस (HCS) मुहैया कराने वाली भारत की दिग्गज कंपनियों में शामिल है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.