महज 11 हजार में घर लाएं मारुति की ये शानदार कार 

मारुति सुजुकी की  New Alto K10 की प्री. बुकिंग शुरू हो गई है. 

मारुति की नई Alto K10 की बुकिंग महज 11,000 रुपये में करा सकते हैं. 

कंपनी इसे 18 अगस्त को लॉन्च कर सकती है. K10 मॉडल में कई बदलाव होंगे. 

New Alto K10 का एक्स्टीरियर सेलेरियो की तरह ही होने की उम्मीद है. 

इसमें सेलेरियो के कई फीचर्स हो सकते हैं. इंजन से लेकर डिजाइन तक में  बदलाव होंगे. 

लीक हुई तस्वीरों से ऐसा लगता है कि नई ऑल्टो में बम्पर को नया डिजाइन दिया गया है. 

इसमें अपडेटेड हेडलैम्प्स और रियर में Square-Ish Tail Lamps हो सकते हैं. 

नई ऑल्टो में दो इंजन का विकल्प मिल सकता है. इसे नए 1.0L इंजन में भी लाया जा सकता है. 

बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, आइडल स्टार्ट/स्टॉप जैसी चीजें भी मिल सकती हैं.

बिजनेस की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More