कल से नए साल की शुरुआत, 1 जनवरी को खुलेंगे या बंद रहेंगे बैंक?

31 Dec 2023

By: Business Team

नया साल 2024 के शुरू होने में महज कुछ घंटों का समय बाकी रह गया है और देशभर में इसके जश्न की तैयारी हो चुकी है.

नए साल के पहले दिन अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो फिर ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है.

जनवरी में कुल 16 बैंकिंग हॉलिडे (Bank Holiday) पड़ रहे हैं, जिनमें दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां शामिल हैं.

ऐसे में अगर आप बैंक से जुड़े काम के लिए घर से निकलें, तो पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की Bank Holiday List जरूर चेक कर लें.

कहीं ऐसा ना हो कि आप अपने बैंक की ब्रांच पर पहुंचें और वहां आपको ताला लटका हुआ नजर आए.

बता दें साल 2024 के पहले दिन यानी सोमवार को कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, आरबीआई द्वारा 1 जनवरी को बैंकिंग हॉलिडे घोषित किया गया है.

हालांकि, आप बैंक हॉलिडे वाले दिन बैंक की Online Banking सर्विस का इस्तेमाल कर काम पूरे कर सकते हैं.

जनवरी के महीने में बैंकों में पड़ने वाली अन्य छुट्टियों की बात करें तो मकर संक्रांति और गणतंत्र दिसव के मौके पर भी बैंक बंद रहेंगे.

गौरतलब है कि आरबीआई द्वारा लिस्ट में शामिल किए गए बैंक हॉलिडे विभिन्न राज्यों में होने वाले आयोजनों और पर्वों के चलते अलग-अलग हो सकते हैं.