02 Apr 2025
By: Deepak Chaturvedi
अमेरिकी शेयर बाजारों (US Stock Market) में बीते कुछ दिनों से बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है.
इस बीच हाल ही में मार्केट में लिस्ट हुई एक कंपनी का शेयर निवेशकों की किस्मत खोलने वाला साबित हुआ है.
महज दो कारोबारी दिनों में ही इस शेयर ने निवेशकों को 2230% का मल्टीबैगर रिटर्न देते हुए मालामाल कर दिया है.
ये कंपनी है Newsmax Inc, जिसके शेयर अपने IPO प्राइस से 735% की तेजी के साथ मार्केट में लिस्ट हुए.
इसके बाद ये शेयर रॉकेट की रफ्तार से भागा और दो दिन में ही 2,230% का छप्परफाड़ रिटर्न देते हुए मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) बन गया.
शेयर में धुआंधार तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैप भी बाजार में मौजूद अन्य मीडिया कंपनियों के मुकाबले ज्यादा हो गया. मंगलवार को Newsmax MCap 30 अरब डॉलर हो गया.
इस आंकड़े के साथ न्यूजमैक्स ने Fox, Warner Bros Discovery, News Corp, Paramount, New York Times और Trump Media को भी पीछे छोड़ दिया.
शेयर में तूफानी तेजी के चलते कंपनी के CEO, Christopher Ruddy अमेरिका के कई अरबपतियों से आगे निकल गए.
उनके पास कंपनी में लगभग एक-तिहाई स्टेकहोल्डिंग है, जिसकी वैल्यूएशन 9.1 अरब डॉलर है, जो उन्हें अमेरिकी अरबपतियों में कई दिग्गजों से आगे रखती है.
क्रिस्टोफर रूडी द्वारा न्यूजमैक्स को 1998 में डिजिटल ब्रांड के रूप में शुरू किया था और 2014 में अपना केबल न्यूज चैनल लॉन्च किया था.