06 SEP 2024
By Business Team
9 सितंबर को बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ खुलने जा रहा है. ये कंपनी फाइनेंस संबंधी बिजनेस में है.
यह देश की दूसरी सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है और अब इसका आईपीओ लाया जा रहा है.
कंपनी के चेयरमैन ने अपने बयान में कहा है कि इस कंपनी के अंदर अगली HDFC बनने की क्षमता है.
इसके लिए कंपनी को हर तिमाही में इंडस्ट्री से बेहतर ग्रोथ, बेहतरीन एसेट क्वालिटी और स्थिर मार्जिन्स दिखाने होंगे.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी की एचडीएफसी से इसलिए तुलना हो रही है क्योंकि पहले इतने महंगे वैल्यूएशन पर सिर्फ HDFC के शेयर कारोबार कर रहे थे.
हालांकि अब HDFC बैंक में एचडीएफसी का मर्जर हो चुका है और अब ये एचडीएफसी के साथ कारोबार करती है.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने अपने कारोबार के पहले 7 सालों में अच्छी रणनीति दिखाई है.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ का कुल साइज 6,560 करोड़ रुपये का है.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹66 से ₹70 प्रति शेयर है.
इसके एक लॉट साइज में 214 शेयरों को रखा गया है, जिसकी कुल कीमत 14,980 रुपये होगी.