हाईवे पर सफर हुआ महंगा... NHAI ने इतना बढ़ा दिया Toll Tax

02 Apr 2025

By: Deepak Chaturvedi

नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत के साथ ही हाइवे और एक्सप्रेस-वे पर सफर भी महंगा हो गया है. 

नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने देशभर के सभी टोल पर दरों में इजाफा किया है.

पीटीआई के मुताबिक, एनएचएआई ने Toll Rates चार से पांच फीसदी तक की बढ़ा दिया है और नईदरें 1 अप्रैल 2025 से लागू हैं.

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सभी राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेस-वे के लिए टोल दरों में बढ़ोतरी को अलग से अधिसूचित किया गया है.

उन्होंने कहा कि टोल रेट में चेंज वार्षिक कवायद का हिस्सा है, जो मुद्रास्फीति में बदलाव से जुड़ा हुआ है, हर साल इसे 1 अप्रैल से लागू किया जाता है.

देश में नेशनल हाइवे नेटवर्क में करीब 855 यूजर फीस प्लाजा हैं, जिन पर राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क नियम, 2008 के अनुसार लगाया जाता है.

इन सभी Toll Plaza में से करीब 675 सार्वजनिक वित्त पोषित शुल्क प्लाजा हैं और 180 रियायती द्वारा संचालित टोल प्लाजा हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, बढ़ा हुआ टोल टैक्स दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे और दिल्ली-जयपुर हाइवे सहित देश भर के प्रमुख नेशनल हाइवे और एक्‍सप्रेस-वे पर बढ़ा है.

अधिकारी के मुताबिक, इस संशोधन के बाद अब सफर करने वालों को बढ़ी हुई दरों के मुताबिक ही टोल टैक्स का भुगतान करना होगा.