Nifty में सबसे लंबी गिरावट, क्‍या दिख रहे सुधार के संकेत?

04 MAR 2025

Himanshu Dwivedi

NSE निफ्टी मंगलवार को लगातार 10वें सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ. जिससे निवेशक अपने पोर्टफोलियो को लेकर चिंतित हैं.  

पिछले 19 कारोबारी सत्रों में से निफ्टी केवल एक सत्र में हरे निशान में बंद हुआ है. यह निफ्टी इंडेक्स के इतिहास में पहली बार है. 

LKP सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्‍नोलॉजीज एक्‍सपर्ट रूपक डे का मानना ​​है कि शॉर्ट टर्म में करेक्‍शन की संभावनाएं हैं. 

डे ने कहा कि इंडेक्‍स को 22,000 के आसपास सपोर्ट मिला है. हालांकि सेंटीमेंट पॉजिटिव नहीं है, लेकिन संकेत हैं कि इंडेक्‍स को 21,800-22,000 पर सपोर्ट मिल रहा है. 

एक्‍सपर्ट ने कहा कि शॉर्ट टर्म में हम सुधार देख सकते हैं. हालांकि, 21,800 से नीचे इंडेक्‍स आता है तो गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है. 

मौजूदा सत्र में सेंसेक्स 96 अंक गिरकर 72,989 पर और निफ्टी 36 अंक गिरकर 22,082 पर आ गया है. 

बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, सन फार्मा, इंफोसिस, मारुति और टाइटन जैसे स्टॉक सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा 2.70% तक गिरे. सेंसेक्स के 30 स्टॉक में से 18 लाल निशान में बंद हुए. 

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा कि निफ्टी पर सतर्क रहने की जरूरत है. निफ्टी का 21,800-22,000 के बीच सपोर्ट दिखाई दे रहा है. 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी शोध विश्लेषक नागराज शेट्टी भी दस सत्रों की गिरावट के बाद सुधार के संकेत देख रहे हैं. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.