साल 2023 का आज आखिरी दिन है और कल से नया साल 2024 (New Year 2024) शुरू होने जा रहा है.
भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के लिए साल 2023 बेहद ही शानदार साबित हुआ है.
इस साल बीएसई के सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई के निफ्टी (Nifty) ने कई कीर्तिमान स्थापित किए.
सेंसेक्स जहां 72,000 के आंकड़े को पार कर गया, तो वहीं निफ्टी ने भी 21800 के लाइफटाइम हाई स्तर को छू लिया.
Nifty-50 और Sensex दोनों 2023 में करीब 20% चढ़े हैं और ये 2017 के बाद ये उनका दूसरा सबसे अच्छा वर्ष रहा.
इस साल निफ्टी 3,600 अंक बढ़कर 21,800 अंक पर पहुंचा, तो सेंसेक्स 11,000 अंकों की तेजी के साथ 72,000 अंक के पार निकला.
अब 2023 बीतने के बाद नए साल यानी 2024 में भी शेयर बाजार के नई ऊंचाई पर पहुंचने की उम्मीद जाहिर की जा रही है.
शेयर बाजार में आई तेजी की वजह की बात करें तो घरेलू Mutual Fund प्रवाह, विदेशी निवेशकों की वापसी और इकोनॉमिक ग्रोथ को माना जा रहा है.
पीएमएस फंड मैनेजर्स ने अगले साल देश में होने वाले आम चुनाव तक निफ्टी के लिए 23,000 के स्तर पर पहुंचे का अनुमान जाहिर किया है.
एक्सपर्ट्स ने 2024 में भारतीय बाजार का रुझान आशावादी रहने की उम्मीद जताई है और मजबूत घरेलू अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट आय वृद्धि समेत अन्य कारकों से ये तेजी जारी रहने की उम्मीद है.
घरेलू खपत और सरकारी खर्च के कारण वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की जीडीपी (India GDP) 6.5-7 फीसदी तक बढ़ने का अनुमान है.