गुरुवार 8 जून 2023 को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी की शादी संपन्न हुई.
परकला का विवाह प्रतीक दोशी के साथ हुआ है, जो प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद खास बताए जाते हैं.
प्रतीक PM Modi के साथ तब से काम कर रहे हैं, जब वे गुजरात के सीएम हुआ करते थे.
फिर नरेंद्र मोदी केंद्र की सत्ता पर काबिज हुए और प्रतीक दोशी भी गुजरात से दिल्ली पहुंच गए.
साल 2014 से प्रतीक दोशी पीएमओ में काम कर रहे हैं और उन्हें 2019 में पदोन्नत किया गया था.
2019 में उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय में ज्वांइट सेक्रेटरी की रैंक देते हुए OSD नियुक्त किया गया था.
PMO Website के मुताबिक, प्रतीक दोशी रिसर्च एंड स्ट्रैटजी विंग की अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
बात करें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी की, तो वे पेशे से जर्नलिस्ट हैं और कई संस्थानों में काम कर चुकी हैं.
परकला वांगमयी ने अमेरिका के नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के मेडिल स्कूल ऑफ जर्नलिज्म में भी पढ़ाई की है.