नीता अंबानी ने उतारी आरती, फिर लगाया टीका, एंटीलिया में IOC चीफ का जोरदार स्वागत

11 Oct 2023

By: Business Team

इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (IOC) के प्रेसिडेंट थॉमस बाच (Thomas Bach) भारत में हैं.

Credit: Social Media

बुधवार को आईओसी अध्यक्ष रिलायंस चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर पहुंचे.

Credit: Social Media

एंटीलिया पहुंचे IOC प्रेसिडेंट की मेजबानी मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी और रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर-चेयरमैन नीता अंबानी के साथ की.

Credit: Social Media

इस दौरान Nita Ambani ने हाथ में पूजा की थाली लेकर Thomas Bach की पहले आरती उतारी और उन्हें तिलक लगाया.

Credit: Social Media

बता दें कि थॉमस बाच मुंबई में 15 से 17 अक्टूबर के बीच होने वाले आईओसी के 141वें सत्र में शामिल होने के लिए भारत पहुंचे हैं.

Credit: Social Media

IOC की ये बैठक मुंबई स्थित स्टेट ऑफ आर्ट जियो वर्ल्ड कन्वेशन सेंटर (JWC) में होने वाली है.  

Credit: Social Media

आपको बता दें कि भारत करीब 40 सालों बाद इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के सत्र की मेजबानी करने जा रहा है.

Credit: Social Media

इससे पहले साल 1983 में भारत ने मेजबानी की थी, नीता अंबानी ने इस बैठक को भारत द्वारा होस्ट किए जाने में अहम रोल निभाया है. 

Credit: Social Media

बता दें, नीता अंबानी को खेलों से खासा लगाव है और वे ओलंपिक खेलों को लेकर भी खासी उत्साहित हैं. 

Credit: Social Media