5 April, 2023 By: Business Team

बचपन का सपना...नीता अंबानी ने बताई NMACC की इनसाइड स्टोरी!

एशिया के सबसे रईस मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट NMACC आखिरकार हकीकत बनकर 31 मार्च को सामने आ गया. 

तीन दिवसीय ओपनिंग सेरेमनी में देश-दुनिया की दिग्गज हस्तियां जुटीं. बॉलीवुड-हॉलीवुड सितारों की एंट्री ने इस प्रोग्राम में चार चांद लगाए. 

'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर' की शुरुआत भले ही अब हुई है, लेकिन इसका सपना Nita Ambani ने 6 साल की उम्र में ही देख लिया था. 

वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ शुरू हुआ ये सेंटर भारतीय कला को एक बड़ा और ग्लोबल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने में मददगार होगा. 

इस कल्चरल सेंटर को नीता अंबानी ने अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हुए कहा, 'कला मेरे लिए एक साधना और एक तपस्या की तरह है.'

उन्होंने कहा, मैं जब 6 साल की थी, तब भरतनाट्यम सीखने का फैसला किया था. इस कला ने मुझमें आत्मविश्वास बढ़ाया और आज में जहां भी हूं उसमें इसका अहम रोल है. 

नीता अंबानी ने बताया, मेरा सपना था कि भारतीय कला की खुशबू दुनिया तक पहुंचे. मेरे बचपन के इस सपने को NMACC ने पूरा कर दिया है. 

नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने कहा कि 'हमने मां को बिजनेस वूमेन, खेल को बढ़ावा देने वाली लीडर, रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और एक टीचर के रूप में देखा है.' 

ईशा के मुताबिक, इन सबसे पहले मेरी मां एक भरतनाट्यम डांसर हैं और बीते 50 सालों में उन्होंने हर रोज भरतनाट्यम की साधना की है. 

इस कल्चरल सेंटर को बच्चों, बुजुर्गों और छात्रों के लिए फ्री रखा गया है, जबकि अन्य के लिए इसका 199 से 500 रुपये तक का टिकट रखा गया है. 

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में Jio वर्ल्ड सेंटर में बना है और ये पांच हिस्सों में बंटा है.

पहला- ग्रांड थिएटर, दूसरा- स्टूडियो थिएटर, तीसरा- द क्यूब स्पेस, चौथा- आर्ट हाउस और NMACC का पांचवां हिस्सा बाहर का एरिया है.