31 March, 2023 By: Business Team

नीता अंबानी ने कल्चरल सेंटर की शुरुआत से पहले की पूजा, देखें तस्वीरें

H2 headline will continue

भारत के सबसे अमीर इंसान Mukesh Ambani की पत्नी Nita Ambani का ड्रीम प्रोजेक्ट आज हकीकत बनने जा रहा है.

H2 headline will continue

मुंबई में NMACC (नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर) का उद्घाटन आज किया जाना है. ये आयोजन तीन दिवसीय होगा.

H2 headline will continue

NMACC के उद्घाटन से पहले नीता अंबानी ने गुरुवार को राम नवमी के अवसर पर पारंपरिक पूजा-अर्चना की. 

H2 headline will continue

अंबानी फैमिली के लिए ये कल्चरल सेंटर खास है, क्योंकि नीता अंबानी को भारतीय कला और डांस (खासतौर पर भरतनाट्यम से) बेहद लगाव है.

H2 headline will continue

Nita Ambani  एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर हैं और छह साल की उम्र से ही इससे जुड़ी हुई हैं.

H2 headline will continue

नीता अंबानी के इस कल्चरल सेंटर NMACC का  उद्देश्य भारतीय कलाओं को संरक्षित करना और उन्हें बढ़ावा देना है.

H2 headline will continue

NMACC में 16,000 वर्गफुट में फैला एक चार मंजिला आर्ट हाउस (Art House) बनाया गया है. इसमें एग्जीबिशन और तीन थिएटर मौजूद होंगे. 

H2 headline will continue

इनमें एडवांस टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है. सबसे बड़े 2,000 सीटों वाला ग्रैंड थियेटर में 8400 स्वारोवस्की क्रिस्टल के साथ एक शानदार कमल-थीम वाला झूमर लगाया गया है. 

H2 headline will continue

छोटी प्रदर्शिनियों और कार्यक्रमों के लिए 250 सीटर स्टूडियो थिएटर और 125 सीट वाला द क्यूब शामिल होगा.

H2 headline will continue

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में Jio वर्ल्ड सेंटर के भीतर तैयार किया गया है.