13 Mar 2024
By Business Team
नीता अंबानी (Nita Ambani) को आज किसी पहचान की आवश्यकता नहीं है. नीता अंबानी मौजूदा समय में रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर हैं.
लेकिन क्या आपको पता है मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) से शादी से पहले नीता अंबानी क्या काम करती थीं? आइए जानते हैं.
शादी से पहले नीता अंबानी की पहचान एक टीचर के तौर पर थी, जो स्कूली बच्चों को पढ़ाती थीं.
नीता अंबानी ने नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है.
नीता अंबानी ने खुद एक बयान में बताती हैं कि उन्हें स्कूल में पढ़ाने के लिए 800 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलता था.
शादी होने के बाद भी नीता अंबानी ने कई साल तक बच्चों को पढ़ाया. उन्होंने देश में कई स्कूल भी खोले.
नीता अंबानी ने रिलायंस फाउंडेशन के जरिए देश में कई स्कूल की स्थापना की, जो गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करते हैं.
14 रिलायंस फाउंडेशन स्कूल जामनगर, सूरत, वडोदरा, दहेज, लोधीवली, नागोठाणे, नागपुर और नवी मुंबई में स्थित हैं.
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना 2003 में हुई थी. नीता अंबानी इस स्कूल की संस्थापक और अध्यक्ष हैं. इस स्कूल में 1000 बच्चे पढ़ते हैं.