09 Mar 2024
BY: Business Team
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) जितना अपनी दौलत को लेकर चर्चा में रहते हैं, उतना ही सुर्खियों में उनका परिवार भी रहता है.
अंबानी फैमिली की लग्जरी लाइफस्टाइल की झलक बीते 1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में हुए अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग इवेंट में सभी ने देखी.
इस इवेंट में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा रहा, लेकिन अंबानी फैमिली के सदस्यों ने पूरी लाइमलाइट लूटी.
इस प्री-वेडिंग के दौरान मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) ने मुगलों के जमाने की शानदार अंगूठी पहनी थी.
नीता अंबानी ने यह अंगूठी इस डायमंड रिंग (Nita Ambani Diamond Ring) तीसरे दिन हस्ताक्षर सेरेमनी के दौरान साड़ी के साथ पहनी थी.
इस Diamond Ring की खास बात ये है कि इसमें जड़ा डायमंड दुनिया के सबसे बड़े आकार के हीरों में से एक है.
इसे मिरर ऑफ पैराडाइस (Mirror Of Paradise Ring) कहा जाता है, जो मुगलों की शाही ज्वेलरी में शमिल थी.
इस अंगूठी में जड़े खास हीरे को गोलकोंडा माइंस (Golconda Mines) में खोजा गया था और इस डायमंड का वजन करीब 52.82 कैरट है.
साल 2019 में क्रिस्टी (Christie's) द्वारा आयोजित एक ऑक्शन में ये हीरा 54 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया था.