जब स्टेज पर मां पड़ी बेटी पर भारी, नीता अंबानी संग ईशा का ये डांस Video Viral

08 Mar 2024

BY: Business Team

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग इवेंट 1-3 मार्च तक जामनगर में चला था.

गुजरात के Jamnagar में हुए ये तीन दिन का ग्रांड इवेंट देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में चर्चा में रहा था.

इसमें रिहाना और एकॉन, मार्क जुकरबर्ग और बिल गेट्स समेत तमाम ग्लोबल हस्तियों ने शिरकत की, तो अंबानी फैमिली का जोश भी हाई था.

मुकेश अंबानी से लेकर अनिल अंबानी (Anil Ambani) और श्लोका-राधिका की फैमिली के साथ ही पीरामल परिवार भी जुटा.

Anant-Radhika Pre-Wedding में मुकेश अंबानी से लेकर नीता अंबानी समेत पूरी फैमिली ने अपनी परफॉर्मेंस दी.

इस दौरान Nita Ambani और Isha Ambani का डांस सोशल मीडिया पर अभी भी सुर्खियों में है.

Social Media पर वायरल हो रहे इस परफॉर्मेंस वीडियो में मां-बेटी की जोड़ी 'घर मोरे परदेशिया' गाने पर डांस कर रही हैं.

इस वीडियो में नीता अंबानी बेटी ईशा को डांस पर पूरी टक्कर देती हुई नजर आ रही हैं. उनकी इस परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ भी हो रही है.

अनंत-राधिका प्री-वेडिंग इवेंट में ना केवल नीता अंबानी और ईशा अंबानी ने बल्कि मुकेश अंबानी से लेकर आलंद पीरामल तक खुशी में डांस करते दिखे थे.