18 Jan 2025
By Business Team
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक एवं चेयरपर्सन नीता अंबानी 20 जनवरी को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति Donald Trump के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
बिजनेस टुडे पर छपी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, अंबानी फैमिली को इस इवेंट में प्रमुख स्थान दिया जाएगा.
मुकेश-नीता अंबानी (Nita-Mukesh Ambani) ट्रंप के कैबिनेट के नामित सदस्यों और निर्वाचित अधिकारियों समेत अन्य मेहमानों के साथ मंच पर बैठेंगे.
ऐसा कहा जा रहा है कि नीता और मुकेश अंबानी 18 जनवरी यानी आज वाशिंगटन डीसी इस इवेंट में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे.
यह इवेंट आज वर्जीनिया के ट्रंप नेशनल गोल्फ क्लब में एक स्वागत समारोह और आतिशबाजी के साथ शुरू होगा. रिपोर्ट के अनुसार, कैबिनेट रिसेप्शन और उपराष्ट्रपति के डिनर का भी आयोजन होगा, जिसमें अंबानी फैमिली शामिल होगी.
शपथ से एक रात पहले नीता और मुकेश अंबानी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप के साथ "कैंडललाइट डिनर" में शामिल होंगे और नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी और उषा वेंस के साथ भी एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.
एलन मस्क, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस और मेटा के मार्क जुकरबर्ग जैसे दिग्गज टेक दिग्गज भी इस समारोह में शामिल होंगे.
फ्रांसीसी अरबपति और टेक बिजनेसमैन जेवियर नील भी अपनी पत्नी के साथ मौजूद रहेंगे.
विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत क्वाड विदेश मंत्री भी इस इवेंट में भाग लेंगे, जबकि जापानी विदेश मंत्री ताकेशी इवाया ने भी इसमें शामिल होने की पुष्टि की है.
बता दें डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अपने शपथ ग्रहण समारोह के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में व्हाइट हाउस जाएंगे.