3 Feb, 2023
By: Business Team

संकट में कहां से आई गौतम अडानी के लिए खुशखबरी?


लगातार गिरते शेयरों के बीच अडानी ग्रुप के लिए आई बड़ी खुशखबरी.


ग्लोबल रेटिंग Fitch एजेंसी ने कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद कोई तत्काल प्रभाव नहीं पड़ा है.



रेटिंग एजेंसी ने कहा कि ग्रुप के कैश फ्लो पर किसी भी तरह का असर नहीं हुआ है.


हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से ही अडानी ग्रुप के शेयरों में तेज गिरावट देखी जा रही है. 


रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा कि हम फाइनेंस और इससे जुड़ी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं.


फिच को उम्मीद है कि अडानी ग्रुप के नकदी प्रवाह के पूर्वानुमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. 


रेटिंग एजेंसी ने कहा कि निकट अवधि में कोई रि-फाइनेंसिंग से जुड़ा रिस्क या लिक्विडिटी का जोखिम नहीं है.


फिच ने मौजूदा समय में अडानी ग्रुप की आठ यूनिट को स्टेबल रेटिंग दी है. 


अडानी एंटरप्राइजेज ने 20 हजार करोड़ रुपये के फुल सब्सक्राइब FPO को वापस ले लिया था.