पाकिस्तान नहीं, इन देशों में महंगाई का सबसे ज्यादा कोहराम... देखें लिस्ट 

03 June 2023

By: Business team

आर्थिक मंदी का खतरा और बढ़ती महंगाई बीते कुछ समय से पूरी दुनिया में बड़ा मुद्दा बनी है. 

पहले से आर्थिक संकट के भंवर में फंसे पाकिस्तान जैसे कुछ देशों में तो महंगाई ने हाल-बेहाल कर रखा है. 

भले पाकिस्तान एशिया में सर्वाधिक महंगाई की मार झेल रहा है, लेकिन उससे भी ज्यादा बुरा हाल कई देशों का है. 

वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स के आंकड़ों पर नजर डालें तो दुनिया में सबसे अधिक महंगाई Venezuela में है. 

वेनेजुएला में महंगाई दर 436% पर पहुंच गई है, जबकि दूसरे नंबर पर लेबनान 269% के साथ मौजूद है.

सीरिया 139% के साथ तीसरे, अर्जेंटीना 109% का साथ चौथे और टर्की 43.68% महंगाई दर के साथ पांचवें नंबर पर है. 

पाकिस्तान सर्वाधिक महंगाई वाले टॉप-10 देशों में शामिल हो गया है, यहां मई 2023 में मुद्रास्फीति 38% पर पहुंच गई.

महंगाई से त्रस्त अन्य देशों में इजिप्ट (30.6%), नाइजीरिया (22.2%), यूक्रेन (17.9%), पोलैंड (13%) और स्वीडन (10.5%) शामिल हैं. 

भारत की अगर बात करें तो यहां मई में 4.7% महंगाई दर रिकॉर्ड की गई है और ये ब्रिटेन-अमेरिका से भी कम है. 

ब्रिटेन (UK) में Inflation Rate 8.7% और अमेरिका (US) में ये आंकड़ा 4.9% है.