'0' देख लीजिए... फिर मीटर में सीधे 5 रुपये, जम्प ट्रिक से पेट्रोल पंप पर ठगी का खेल!

28 Nov 2023

By: Business Team

Petrol Pump पर कम तेल से जुड़ी शिकायतें तो आमतौर पर देखने को मिलती हैं. लेकिन, यहां होने वाली असली धोखाधड़ी की ओर किसी की नजर नहीं जाती, जो सीधा ग्राहक की जेब काटती है.

दरअसल, जब आप पेट्रोल पंप पर Petrol-Diesel भरवाने के लिए जाते हैं, तो कर्मचारी आपको 0 देखने के लिए कहता है.

आप नजर भी मीटर की तरफ घुमा लेते हैं, लेकिन धोखे का खेल इतनी तेजी से होता है कि पता लगाना मुश्किल होता है.

पेट्रोल पंप पर की जाने वाली इस धोखाधड़ी को दरअसल 'जंप ट्रिक' कहा जाता है, जिसमें आपको मीटर में दिखाकर भी लूटा जाता है.  

जब आप मीटर में जीरो देखते तो आपने देखा होगा 0 से स्टार्ट मीटर एकदम से 5-6 रुपये पर पहुंच जाता है, बीच का 2-3-4 नजर नहीं आता.

बस यहीं हो जाता है आपके साथ खेल, क्योंकि मीटर जीरो से स्टार्ट होने के बाद चरणबद्ध तरीके से 1-2-3 रुपये के अनुसार बढ़ना चाहिए.

इसके जंप ट्रिक के अलावा पेट्रोल डालने वाले नोजल पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि यहां से भी धोखा किया जा सकता है.

पेट्रोल पंप पर नोजल ऑटो कट होने के बजाय मैनुअल होने पर कर्मचारी इसे बीच में रोककर प्रेशर को कम कर सकता है और इससे पेट्रोल या डीजल की मात्रा पर असर होता है.

आप अपने साथ इन तरीकों से होने वाली धोखाधड़ी की शिकायत टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कर सकते हैं, इस शिकायत के आधार पर जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर पंप का लाइसेंस तक रद्द हो सकता है.