11 March, 2023
By: Business Team
इस्तीफे के बाद कितना जरूरी है नोटिस पीरियड सर्व करना, जानें नियम
किसी भी कंपनी में इस्तीफे के बाद नोटिस पीरियड सर्व करना होता है. हालांकि, कई और ऑप्शन भी मिलते हैं.
नोटिस पीरियड का कोई यूनिफॉर्म नियम नहीं है. हर कंपनी अपने कॉन्ट्रैक्ट पॉलिसी में इसका जिक्र करती है.
आमतौर पर अस्थायी कर्मचारियों के लिए नोटिस पीरियड की अवधि 15 दिन से 1 महीने तक की होती है.
स्थायी कर्मचारियों के लिए ये अवधि किसी कंपनी में 2 महीने तो किसी में 3 महीने तक होती है.
नोटिस पीरियड का प्रावधान कंपनियां इसलिए रखती हैं, ताकि आपके नौकरी छोड़कर जाने पर उस अवधि में वो आपका रिप्लेसमेंट ढूंढ सकें.
हालांकि नोटिस पीरियड सर्व करने के लिए कंपनी आपको बाध्य नहीं कर सकती है.
नोटिस पीरियड के बदले आपकी छुट्टियों को काउंट करने या इसके बदले पेमेंट करने के विकल्प मिलते हैं.
ये पेमेंट आपको बेसिक सैलरी के आधार पर करना होता है. आप अपनी नई कंपनी से Buy Out के ऑप्शन को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं.
हालांकि इसके लिए आपको अपनी कंपनी के एचआर से इस बारे में विस्तार में बात करके पूरी पॉलिसी को समझना चाहिए.
ये भी देखें
बहुत हो गई ट्रंप की धमकी, बाजार में तूफानी तेजी... झटके 7 लाख करोड़ की कमाई!
चल पड़े अडानी के शेयर... 8% तक उछला भाव, निवेशकों की बल्ले-बल्ले!
दिल्ली-नोएडा से गुरुग्राम तक, आज क्या है डीजल का रेट, देखें
पटना में 105 रु ली के पार पेट्रोल का रेट, यहां देखें State Wise List