06 June 2024
By: Business Team
चिप निर्माता (Chip Manufacturer) कंपनी एनवीडिया (NVIDIA) इस साल एक के बाद एक कमाल कर रही है.
अब कंपनी ने iPhone निर्माता ऐपल (Apple) को भी मार्केट वैल्यू के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
अरबपति जेन्सेन हुआंग के नेतृत्व वाली NVIDIA मार्केट वैल्यू के हिसाब से अब दुनिया की दूसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई है.
बुधवार को NVIDIA Share में जोरदार तेजी आई और ये 5.16 फीसदी की उछाल के साथ 1224.40 डॉलर पर क्लोज हुआ.
कंपनी के शेयर में आई इस तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैपिटल (Market Cap) बढ़कर 3.011 ट्रिलियन डॉलर हो गया.
वहीं दूसरी ओर आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Apple MCap) 3.003 ट्रिलियन डॉलर है.
वहीं दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी की बात करें, तो ये बिल गेट्स (Bill Gates) की माइक्रोसॉफ्ट है.
माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Microsoft Market Cap) फिलहाल सबसे ज्यादा 3.151 ट्रिलियन डॉलर है.
एनवीडिया के शेयरों में उछाल का असर इसके फाउंडर हेन्सेन हुआंग की नेटवर्थ पर भी दिखा है और ये उछलकर 107 अरब डॉलर हो गई है.
दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में इतनी नेटवर्थ के साथ Jensen Huang 13वें पायदान पर काबिज हैं.