इंतजार खत्‍म... 2 अगस्‍त को खुल रहा ओला इलेक्ट्रिक का IPO! 

28 July 2024

By Business Team

लंबे समय से इंतजार के बाद अब लगभग तय हो गया है कि भाविश अग्रवाल की कंपनी ओला इलेक्ट्रिक कब IPO लेकर आ रही है. 

27 जुलाई को कंपनी ने सेबी को बताया कि उसका ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ 2 अगस्‍त को सब्सिक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा. 

कंपनी की पब्लिक ऑफरिंग 4.2 से 4.4 अरब डॉलर के बीच होगी. 6 अगस्‍त को ओला का आईपीओ सब्सिक्रिप्‍शन के बाद बंद हो जाएगा. 

इस आईपीओ के जरिए फाउंडर भाविष अग्रवाल 37.9 शेयर जारी किए जाएंगे. इसका जीएमपी 15 रुपये प्रति शेयर है. 

कंपनी के AlphaWave, Alpine, DIG Investment, Matrix और अन्‍य निवेशक कुल 47.89 मिलियन शेयर OFS के जरिए जारी करेंगे. 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ओला का आस्‍पेक्‍टेड वैल्‍यूवेशन सितंबर में अपने पिछले फंडिंग राउंड की तुलना में लगभग 18.5 प्रतिशत से 22 प्रतिशत कम है. 

ओला इलेक्ट्रिक ने शुरू में 6-7 बिलियन डॉलर के वैल्‍यूवेशन का लक्ष्य रखा था, लेकिन बाद में उसने अपनी उम्मीदों को कम कर दिया.

दिसंबर में दायर अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, कंपनी 95.2 मिलियन शेयरों के OFS की सुविधा दे रही है. 

कोटक महिंद्रा कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स, एक्सिस कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, बोफा सिक्योरिटीज, सिटी, बीओबी कैप्स और एसबीआई कैप्स इस सौदे पर काम कर रहे निवेश बैंक हैं. 

भाविश अग्रवाल की अगुवाई वाली इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी को ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) घटक के अलावा आईपीओ के जरिए 5,500 करोड़ रुपये की नई पूंजी जुटाने की उम्मीद है.