इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी शेयर बाजार में एंट्री लेने की पूरी तैयारी में है.
कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेग्यूलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है.
भाविश अग्रवाल की अगुवाई वाली ओला इलेक्ट्रिक IPO के जरिए 5,500 करोड़ जुटाने का प्लान बना रही है.
2008 में बाजाज ऑटो के शेयर लिस्ट हुए थे, जिसके बाद यह पहला दोपहिया कंपनी का आईपीओ होगा.
ओला इलेक्ट्रिक कंपनी 47.4 मिलियन शेयरों को इस आईपीओ के जरिए सेल करेगी.
दोपहिया वाहन मार्केट में इस कंपनी की 32 फीसदी हिस्सेदारी है, जो अन्य कंपनियों से ज्यादा है.
ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 739.4 मिलियन डॉलर है.
कोटक महिंद्रा, गोल्डमैन सैक्स और बैंक ऑफ अमेरिका आईपीओ के प्रमुख प्रबंधकों में से हैं.
ओला इलेक्ट्रिक IPO में 10 फीसदी से ज्यादा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए शेयर रिजर्व होंगे.
75% इश्यू योग्य संस्थागत खरीदारों और 15 फीसदी अन्य के लिए होगा.