कल तक कर रहा था बर्बाद! अचानक 16% चढ़ा ये शेयर, ₹52 है भाव 

18 MAR 2025

Himanshu Dwivedi

OLA इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयर में मंगलवार को बीएसई पर 46.32 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने के कुछ घंटों बाद ही 16 प्रतिशत की जोरदार तेजी आई है. 

यह शेयर बाजर बंद होने तक 12.44 फीसदी चढ़कर 52.77 रुपये पर आ गया. आज भले ही इस शेयर में तेजी देखी गई, लेकिन पिछले कई दिनों से इस शेयर ने निवेशकों का भारी नुकसान कराया है. 

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का शेयर पिछले 3 महीने में ही 46 फीसदी के करीब टूट चुका है. वहीं एक महीने में 13 फीसदी गिरा है. 

पिछले 6 म‍हीने की बात करें तो यह 55 फीसदी से ज्‍यादा गिरा है. इसके 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 157.40 रुपये और 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 46.37 रुपये है. 

ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज की कंपनी के परिचालन कर्जदाता द्वारा भुगतान में कथित चूक के कारण एनसीएलटी पहुंचने के बाद यह शेयर और दबाव में आ गया था और 50 रुपये के भाव से नीचे चला गया था. 

लेकिन आज 15.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 54.35 रुपये के आज के उच्चतम स्तर को छू लिया. पिछले तीन महीनों में ओला इलेक्ट्रिक को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. 

इसमें ईवी टू व्‍हीलर की धीमी ग्रोथ, ईवी 2डब्ल्यू सेगमेंट हिस्सेदारी में कमी, मोटरसाइकिल लॉन्च में देरी और उच्च वारंटी मुद्दों के कारण प्रॉफिट पर असर हुआ है. 

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा, 'हालांकि हमें आने वाली तिमाहियों में लागत में कटौती की पहल के कारण लाभप्रदता में सुधार की उम्मीद है, लेकिन हमारा मानना ​​है कि वॉल्यूम में बढ़ोतरी बाजार की उम्मीदों से कम रहेगी. 

ब्रोकरेज ने ओला इलेक्ट्रिक के लिए टारगेट प्राइस को संशोधित कर 50 रुपये कर दिया है, जो पहले के 65 रुपये से 23 फीसदी कम है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.