4% टूटकर ₹100 के नीचे आए Ola के शेयर, खरीदें या बेच दें? 

30 SEP 2024

By Business Team

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के बीच ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में भी बड़ी गिरावट देखी गई है. 

सोमवार को इसके शेयर 4.26 प्रतिशत गिरकर 97.85 रुपये के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गए थे. 

हालांकि कारोबार बंद होने तक Ola Electric के शेयर 2.51 फीसदी टूटकर 99.62 रुपये पर थे. 

यह 20 अगस्त, 2024 को देखे गए अपने रिकॉर्ड हाई लेवल 157.53 रुपये से 36.30 प्रतिशत नीचे आ चुका है.

गिरावट के बावजूद, शेयर ने अपने IPO प्राइस 76 रुपये से 32.04 प्रतिशत की बढ़त हासिल किया है. 

कंपनी ने हाल ही में कहा कि वह दिसंबर 2024 तक अपने सर्विस नेटवर्क को दोगुना करके 1000 सेंटर्स कर दिया है. 

एक्‍सपर्ट का कहना है कि अभी मुनाफा वसूली की ओर देखना चाहिए. निवेश के लिए इंतजार करना चाहिए. 

प्रभुदास लीलाधर के टेक्निकल एक्‍सपर्ट शिजू कुथुपालक्कल ने कहा कि शेयर में 157 रुपये के अपने उच्चतम स्तर से अच्छी गिरावट देखी गई है. 

निकट भविष्य में यह 94 रुपये के स्तर तक गिर सकता है. वहीं अगर ये 112 रुपये तक जाता है तो रफ्तार पकड़ सकता है. 

नोट- शेयर बाजार में किसी तरह के निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.