3 दिन में 19% गिरा ये शेयर... एक्‍सपर्ट बोले- अभी मत खरीदें और टूटेगा भाव!  

23 Aug 2024

By Business Team

ओला इलेक्ट्रिक मोविलिटी कंपनी के शेयर पिछले तीन दिन से लगातार टूट रहे हैं. 

शुक्रवार को भी Ola Electric के शेयर 3.28 प्रतिशत गिरकर 127 रुपये पर पहुंच गए. 

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 20 अगस्‍त को 157.53 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे, जहां से 19.38 फीसदी गिर चुके हैं. 

ये कंपनी अपने आईपीओ प्राइस 76 रुपये से 67.11 प्रतिशत तक उछल चुकी है. इसके शेयर 9 अगस्‍त को लिस्‍ट हुए थे. 

लिस्‍ट होने के बाद ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में जबरदस्‍त खरीदारी हुई थी, जिसके बाद इस शेयर ने 7 दिन में करीब 100 फीसदी का रिटर्न दिया था. 

बीएसई और एनएसई ने इस शेयर को शॉर्ट टर्म एएसएम फ्रेमवर्क के कैटेगरी में रखा है. 

कुछ एक्‍सपर्ट्स ने कहा है कि इस शेयर में और प्रॉफिट बुकिंग होने वाली है, जिस कारण यह शेयर और गिर सकता है. 

विलियम ओ'नील इंडिया के हेड-इक्विटी रिसर्च मयूरेश जोशी ने बिजनेस टुडे टीवी को बताया कि इसका वैल्‍यूवेशन सस्‍ता नहीं है.

उन्‍होंने कहा कि अभी इसमें और ज्‍यादा सुधार की आवश्‍यकता है. एक ने कहा कि कंपनी को हर वाहन पर करीब 24,000 रुपये का नुकसान हो रहा है. 

इस कारण इसके लागत में बदलाव की आवश्‍यकता है. ऐसे में शेयर में अभी और ज्‍यादा गिरावट की संभावना है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.