क्‍या खरीदने चाहिए ओला इलेक्ट्रिक के शेयर? अचानक 20% की तेजी

27 NOV 2024

By Business Team

Ola Electric के शेयरों में आज 20 फीसदी की तेजी आई है और यह 87.90 रुपये पर पहुंच गया. 

हालांकि अभी इसके शेयर 17.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 86.48 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. 

आज इतनी तेजी के बावजूद ओला इलेक्ट्रिक के शेयर अपने लाइफटाइम हाई लेवल 157.53 रुपये से 45.10 फीसदी नीचे हैं. 

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में आज 20% की उछाल कंपनी की हाल की घोषणाओं और बाजार में बढ़ती मांग के कारण हुई है. 

ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज की घोषणा की थी, जिसने कंज्‍यूमर में काफी उत्साह पैदा किया है. 

कमर्शियल स्तर पर भी ओला इलेक्ट्रिक ने कई नई साझेदारियों का ऐलान किया है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाएगा. 

टेक्निकल लेवल पर ओला इलेक्ट्रिक के शेयर के लिए तत्काल प्रतिरोध 87-88 रुपये के स्तर पर देखा जा सकता है.

कुछ विश्लेषकों ने सुझाव दिया कि किसी को केवल तभी खरीदना चाहिए जब काउंटर उक्त प्रतिरोध सीमा से ऊपर बंद हो. निचले सिरे पर, 70-75 रुपये पर सपोर्ट मिल सकता है. 

रेलिगेयर ब्रोकिंग के रवि सिंह ने कहा कि शेयर को 88 रुपये के स्तर पर तत्काल प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है. निवेशकों को नए प्रवेश का इंतजार करना चाहिए और 75 रुपये के दायरे में खरीदारी करनी चाहिए. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.