Ola के शेयर को ये क्या हुआ? लगातार गिरावट, जानिए वजह

09 Jan 2025

By: Business Team 

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर (OLA Electric Share) में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है.

बीते कारोबारी दिन बुधवार को 5% टूटने के बाद, आज गुरुवार को भी ये EV स्टॉक लाल निशान पर कारोबार कर रहा है.

ओला का शेयर सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन 79.40 रुपये पर ओपन हुआ और दो घंटे के कारोबार में ये 3.52% गिरकर 76.70 रुपये पर आ गया.

बीते एक सप्ताह में ये शेयर लगातार टूटता नजर आया और इस दौरान शेयर की कीमत में 9.61% की गिरावट आई है.

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में हालिया गिरावट की वजह पर गौर करें, तो कंपनी के एक गलती पर मार्केट रेग्युलेटर SEBI ने सख्ती दिखाई है.

पीटीआई के मुताबिक, OLA ने एक्सचेंज फाइलिंग में सूचना देने से पहले ही अपने स्टोर्स की विस्तार योजनाओं को सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

इसे बाजार नियामक सेबी ने मार्केट के लिस्टिंग नियमों का उल्लंघन करार दिया है, कंपनी को चेतावनी दी है.

SEBI ने पाया कि ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने बीते 2 दिसंबर को ट्विटर (अब X) पर अपना प्लान शेयर किया और एक्सचेंजों को बाद में जानकारी दी.

नोट- शेयर बाजार (Stock Market) में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.