14 Jan, 2023
By: Business Team
'टाइम बम से कम नहीं पुरानी पेंशन स्कीम'
देश में गैर-बीजेपी शासित राज्यों ने पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) को जमकर हवा दी है.
लेकिन राज्य सरकारों के लिए भी बड़ी चुनौती फंड की है, क्योंकि खजाने पर भारी बोझ बढ़ेगा.
Axis Bank के कार्यकारी वीपी और मुख्य अर्थशास्त्री शौगता भट्टाचार्य ने OPS पर बड़ी बात कही.
शौगता भट्टाचार्य ने कहा कि ओपीएस एक डिजास्टर होगा. ये एक टाइम बम की तरह है.
शौगता भट्टाचार्य ने कहा कि समस्या ये है कि OPS पहले से ही शीर्ष पर बैठे बहुत से लोगों को लाभान्वित कर रहा है.
हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने पुरानी पेंशन स्कीम को बड़ा मुद्दा बनाया था.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि OPS को लागू करने वाले राज्य भारी वित्तीय बोझ का सामना कैसे करेंगे?
उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली के नाम पर कर्मचारियों को भ्रमित करना ठीक नहीं है.
मोंटेक सिंह ने कहा कि इस कदम को आगे बढ़ाने वालों के लिए बड़ा फायदा यह है कि दिवालियापन 10 साल बाद आएगा.
योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने OPS को वित्तीय दिवालियापन की रेसिपी बताया था.
ये भी देखें
भारत में हो रही Tesla की एंट्री, लेकिन US की ऑटो टैरिफ पर ये मांग!
5 FD स्कीम, जहां मिल रहा धांसू ब्याज, मौका सिर्फ इस तारीख तक
1 महीने में ही 70 फीसदी टूट गया ये शेयर, 117 से 35 रुपये पर आया भाव
Silver Price Today: मुंबई में दिल्ली से सस्ती चांदी, जानें अपने शहर का रेट