देश के सबसे उम्रदराज अरबपति Kedhub Mahindra का बुधवार 12 अप्रैल को निधन हो गया.
99 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. इसी महीने केशब महिंद्रा अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हुए थे.
Emeritus of Mahindra & Mahindra के चेयरमैन केशब महिंद्रा की संपत्ति 1.2 अरब डॉलर है.
उन्होंने Forbe's की भारत के 16 नए अरबपतियों की लिस्ट में उम्र का शतक लगाने से ठीक पहले एंट्री ली थी.
केशब महिंद्रा का जन्म 9 अक्टूबर 1923 को शिमला में हुआ था और वे अमेरिका की पेन्सिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट थे.
साल 1947 में वे अपने पारिवारिक कारोबारी ग्रुप से जुड़े और 1963 में Mahindra Group के चेयरमैन का पद संभाला था.
इसके बाद साल 2012 में उन्होंने अपने भतीजे Anand Mahindra को ये जिम्मेदारी सौंपी और रिटायरमेंट ले लिया.
केशब महिंद्रा के निधन से पूरे कॉरपोरेट वर्ल्ड में शोक की लहर दौड़ गई है और सोशल मीडिया पर लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं.
उन्होंने टाटा स्टील, टाटा केमिकल्स, आईसीआईसीआई, आईएफसी, सेल और इंडियन होटल्स जैसी कंपनियों काम किया था.
इसके साथ ही महिंद्रा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साल 2004 से 2010 तक प्रधानमंत्री की व्यापार और उद्योग परिषद के सदस्य रहे थे.