भाला फेंककर हुए मशहूर, जानिए कितनी है नीरज चोपड़ा की संपत्ति

29 Oct 2023

By: Business Team

भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलीट नीरज चोपड़ा पुरुषों के भाला फेंक (Javelin Throw) में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन और विश्व चैंपियन हैं.

Credit: Social Media

एक ओर जहां वे खेलों में नए मुकाम पर पहुंचते हुए भारत का नाम रोशन कर रहे हैं, तो वहीं उसी तेजी से उन की संपत्ति में भी इजाफा हो रहा है. 

Credit: Social Media

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Neeraj Chopra की कुल अनुमानित नेटवर्थ करीब 4 से 5 मिलियन डॉलर है. 

Credit: Social Media

इस हिसाब से उनकी नेटवर्थ करोड़ों में है. भारतीय रुपयों में इनकी संपत्ति की गणना करें, तो फिर ये 33 से 35 करोड़ रुपये तक बैठती है.  

Credit: Social Media

नीरज चोपड़ा की नेटवर्थ में एक बड़ा हिस्सा खेल से होने वाली उनकी आय है, तो वहीं विज्ञापनों के जरिए भी वे अच्छी खासी कमाई करते हैं. 

Credit: Social Media

एक रिपोर्ट के मुताबिक, नीरज चोपड़ा एक ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए सालाना करीब 4 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. 

Credit: Social Media

नीरज चोपड़ा जिन ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं, उनमें Noise, Tata AIA Life Insurance, Gillette, Country Delight, Coca-Cola जैसे नाम शामिल हैं. 

Credit: Social Media

नीरज चोपड़ा को कारों और महंगी बाइक्स का भी शौक है. उनके कलेक्शन में कई हार्ले डेविडसन और रेंज रोवर जैसी कारें हैं. 

Credit: Social Media