31 Jan 2025
By: Business Team
अगर आपसे पूछा जाए आमतौर पर एक सादा ऑमलेट की कीमत कितनी होती है, तो आप कहेंगे, 25-50 या ज्यादा से ज्यादा 100 रुपये.
लेकिन अगर आपके इसी सादा Omelette के लिए 800 रुपये वसूले जाएं और उस पर 18% GST अलग से, तो झटका तो लगेगा ही.
बस सोशल मीडिया पर लग्जरी होटल में खाने की कीमतों को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है और इसकी वजह बना है ऑमलेट.
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एक इन्वेस्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर लग्जरी होटल में सादा ऑमलेट की कीमत पर सवाल खड़े किए.
उन्होंने एक बिल पोस्ट के साथ शेयर कर लिखा, 'क्या आपको पता है कि एक स्टार होटल में सादे ऑमलेट की कीमत ₹800 + 18% GST क्यों है?, जबकि इसकी कीमत ₹25/ से अधिक नहीं हो सकती.
निवेशक ने अपनी इस पोस्ट के साथ मुनाफे का कैलकुलेशन बताते हुए लिखा, '96.87% मार्जिन.'
ऑमलेट की कीमत से जुड़ा ये पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर Viral हो गया और यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे.
चर्चा फिर से वहीं शुरू हो गई कि प्रीमियम हाई-एंड प्रतिष्ठानों में खाने की अत्यधिक लागत आखिर क्यों है.
एक X यूजर ने कहा, '25 रुपये का ऑमलेट ऐसी जगह मिलता है, जहां आप तस्वीरें नहीं खींचेंगे, फेसबुक पर पोस्ट नहीं करेंगे. यही नहीं उस जगह आपकी देखभाल के लिए 100 लोगों का स्टाफ नहीं होगा और न स्विमिंग पूल."
एक अन्य ने कहा कि उनकी कीमत इसलिए है क्योंकि शायद बहुत से लोग इतना पेमेंट करने को तैयार हैं. मतलब ये इच्छा पर निर्भर करता है, लागत पर नहीं.
वहीं कुछ यूजर्स ने सादे ऑमलेट की इस कीमत को लग्जरी डाइनिंग के एहसास को वजह बताया. उसने लिखा, 'आप ऑमलेट के लिए पैसे नहीं दे रहे हैं, सर। आप अनुभव के लिए पैसे दे रहे हैं.